हरदोई, जनवरी 1 -- कल्याणमल। कोथावां-अतरौली मार्ग पर गुरुवार को दोपहर तीन बजे के बाद नशे में तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गए। हादसे में बाइक पर सवार किसान की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भेजा गया। कार छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर दोनों ओर काफी लोगों की भीड़ लग गई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कुलमिन खेड़ा निवासी छोटेलाल 40 वर्ष अपने साथी अनीत के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी सैर बहादुरपुर के समीप कोथावां की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार अतरौली की तरफ से आ रही कार में अनियंत्रित होकर घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। उस पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंचे कोथावां चौकी इंचार्ज रामानंद मिश्रा ने दोनों को एंब...