गोरखपुर, नवम्बर 6 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ स्थित हाईवे पर बुधवार देर शाम मनबढ़ युवकों ने कार सवार युवक को रोककर लाठी-डंडे और ईंट से हमला कर घायल कर दिया। मनबढ़ों ने युवक की कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सहिजना निवासी अंकित यादव ने बताया कि वह बुधवार देर शाम गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में बरहुआ के पास बाइक सवार कुछ युवक उनकी कार के बेहद करीब बाइक चला रहे थे। जब उन्होंने बाइक सटाने से मना किया तो मनबढ़ युवकों ने कार रोक ली और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे और ईंट से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। हमलावरों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्...