लखीमपुरखीरी, मई 14 -- संसारपुर। नेशनल हाइवे 730 पर मंगलवार को कस्बे में बच्चे की दवाई लेने गोला जा रहे सास दामाद की बाइक में एक बैगनआर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को एम्बुलेंस की मदद से गोला सीएचसी भिजवाया। जहां सास को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दामाद का गोला सीएचसी में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शाहजहांपुर के थाना खुटार के छापा बोझी निवासी ताज मोहम्मद की 58 वर्षीय पत्नी निशारा बेगम अपने दामाद आसिफ पुत्र इजहार अली निवासी खांडेपुर सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के साथ अपने नाती की दवाई लेने गोला जा रही थी कि कस्बे में पहुंचते ही एक बैगनआर कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे सास निशारा बेगम बुरी तरह घायल हो गई और दामाद आसिफ को भी...