लखनऊ, जुलाई 3 -- कार में फिलिस्तीन का लोगो लगाकर घूम रहे दो व्यवसायी को रहीमाबाद पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया। दोनों को थाने लेकर पहुंची और उनसे घंटों पूछताछ की गई। सूचना पर एटीएस और खुफिया एजेंसियों की भी टीम पहुंची। करीब पांच घंटे दोनों से पूछताछ हुई। हालांकि फिलिस्तीन से उनके किसी संबंध की पुष्टि न होने के कारण उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छोड़ दिया गया। पुलिस टीम ने कार के पीछे शीशे पर लगा फिलिस्तीन का लोगो भी हटवा दिया। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों का चूड़ी का व्यवसाय है। गुरुवार दोपहर दोनों कार में पीछे फिलिस्तीन का लोगो लगाकर घूम रहे थे। सूचना मिली थी कि दोनों फिलिस्तीन के समर्थन में लोगो लगाकर घूम रहे हैं। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद एलआईयू, एटीएस और खुफिया विभाग की टीमें पहुंची। थानाप्रभारी रहीमाबाद आनंद द्विव...