लखनऊ, जून 1 -- दुबग्गा में शनिवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन मजदूर भाई कार में फंसकर 50 मीटर तक घिसटते गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। उधर, उधर हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। रहीमाबाद अंटा खेड़ा जमुलिया निवासी मजदूर अशोक (24) शनिवार को अपने भाई अनिल और सुनील के साथ काम पर गए थे। देर शाम तीनों भाई एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक अशोक चला रहे थे। वह अंधे की चौकी के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सफेद कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। बाइक सवार तीनों भाई बाइक समेत कार में फंसकर घिसटते गए। करीब 50 मीटर दूर जाकर बाइक छिटकर सड़क किनारे चली गई। उधर, राहगीरों की भीड़ जुटती देख ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने त...