रांची, अगस्त 10 -- तमाड़, प्रतिनिधि। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के उरमाल स्थित पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भरवाकर बगैर भुगतान किए भाग रहे जमशेदपुर के पांच युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। रविवार की दोपहर (जेएच 05 के 4978) कार से पांच युवक पहुंचे। युवकों ने 1500 रुपये का पेट्रोल डलवाया और भुगतान किए बिना कार लेकर भाग निकले। पंप कर्मियों के पीछा करने पर कार नवाडीह मोड़ से जंगल की ओर घुस गई। इसके बाद ग्रामीणों ने लोन्द्रा गांव में कार को घेर लिया और युवकों की जमकर पिटाई की। सूचना पर तमाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को थाने ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी आरोपियों के परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...