फरीदाबाद, अगस्त 3 -- फरीदाबाद। सेक्टर-20ए स्थित एक सीएनजी पंप पर कार में पहले सीएनजी भरवाने को लेकर 27 जुलाई को दो पक्षों में हुई मारपीट में दो बच्चे समेत तीन घायल हो गए। सभी को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर-17 थाना की पुलिस वारदात के पांच दिन बाद मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित नदीम परिवार के साथ ओल्ड फरीदाबाद स्थित संत नगर में रहते हैं। उनके पास अपनी कैब है और उसे चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 27 जुलाई को दोपहर के समय वह अपनी कार से किसी रिश्तेदार के पास जा रहे थे। उनके साथ 15 वर्षीय बेटा सुफीयान और नौ वर्षीय भतीजा अमान भी कार में थे। सफर के दौरान कार में सीएनजी कम होने के चलते वह सेक्टर-20ए स्थित एक सीएनजी पंप कार लेकर चले गए और अपनी लाइन में लग कर ...