रुडकी, जुलाई 15 -- मंगलौर में रविवार रात एक बजे एक कार चालक और उसके परिवार पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपी कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार रात करीब एक बजे पीरपुरा के पास की है। कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और सवार लोगों के साथ मारपीट की। मंगलौर पुलिस ने महज आठ घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...