नोएडा, जून 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-1 में मकान के सामने गली में कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर पार्टी करने वाले युवकों ने पड़ोसी को बुरी तरह पीटा। पड़ोसी ने तेज आवाज में म्यूजिक बजाने का विरोध किया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर बीटा-1 निवासी दिव्यांश अवस्थी ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस के मकान में पीजी चलता है। पीजी में रहने वाले कुछ युवक रविवार की रात गली में कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर पार्टी कर रहे थे। उन्होंने तेज आवाज में म्यूजिक बजाने का विरोध किया तो आरोपियों ने उनको बुरी तरह पीटा। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के सामने भी मारपीट की गई। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की चेन टूट कर कहीं गिरकर गुम हो गई। को...