औरैया, नवम्बर 23 -- सहार, संवाददाता। सहार थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक युवक को अपनी गाड़ी में डालकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे अधमरा समझकर सड़क किनारे फेंक कर भाग गए। यह घटना सहार कस्बे के पेट्रोल पंप के पास स्थित अपना ढाबा के सामने हुई। पीड़ित मुकेश अवस्थी उर्फ अंशू अवस्थी दानशाह गांव का रहने वाला है। अपने दो साथियों अंशु शुक्ला और रजत तिवारी के साथ खाना खाने के बाद घर लौट रहा था। जब उसकी गाड़ी बैक कर रही थी, तो पीछे खड़ी गाड़ी से टक्कर हो गई। इसी दौरान दो कारों बैंगनआर और वेन्यू में सवार करीब आठ हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और हमला बोल दिया। हमलावरों ने अंशू की बेरहमी से पिटाई की और फिर जबरन गाड़ी में डालकर उसे काफी दूर तक ले गए। रास्ते भर धारदार हथियारों से हमला करते हुए युवक को गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। पीठ, गर्दन और शरी...