फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 21 -- मोहम्मदाबाद । कार में डालकर एक ग्रामीण के साथ मारपीट की गई । पीछा करने पर छोड़कर भाग गये । गांव महोई निवासी किशनपाल ने गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि 17 सितंबर की रात 11 बजे उक्त लोग पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे l विरोध करने पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर लात घुसो लाठी डंडों से मारा पीटा l गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया l 19 सितंबर की सुबह 10:30 बजे किशनपाल अपनी मोटरसाइकिल से मोहम्मदाबाद बाजार करने आया था तभी उक्त लोगों ने किलमापुर जाने वाले तिराहे से किशन पाल को पड़कर जबरन अपनी कार में डाल लिया तथा कार को फर्रुखाबाद की तरफ ले जाने लगे l उक्त लोगों ने कार में ही किशन पाल के साथ गाली गलौज कर लात घुसो से मारा पीटा l सूचना पर किशन पाल के भाई ने...