देवरिया, दिसम्बर 25 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक कार में मामूली ठोकर लग जाने से कार चालक ने बाइक सवार युवक को पकड़ लिया और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। वहीं कार चालक युवक को खींचकर अपनी कार में बैठाने लगा। यह देख स्थानीय व्यापारियों ने कार चालक का विरोध करते हुए बाइक सवार युवक को कार से बाहर निकाला। कोतवाली क्षेत्र के बंसीपार गांव निवासी एक युवक बुधवार देर शाम बाइक से अपने घर जा रहा था। वह अभी गांधी चौक और रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचा था कि कार ने तेजी से ब्रेक लिया और पीछे से युवक की बाइक टकरा गई। इतने में कार चालक ने बाइक सवार युवक की जमकर कई थप्पड़ जड़ दिए और जबरन अपने कार में बिठाने लगा। लोगों के पहुंचने पर कार चालक ने युवक को कार से उतारा। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...