प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रोडवेज बसअड्डे से प्रयागराज जा रही बस से कार में टक्कर लगने के बाद युवक ने पीछाकर भंगवा चुंगी पुलिस चौकी के सामने चालक की पिटाई कर दी। इससे चालक घायल हो गया। हमलावर मौके से भाग निकला। यात्री पुलिस चौकी पर पहुंचकर नाराजगी जताने लगे। सूचना पर पहुंचे रोडवेज अधिकारियों ने यात्रियों को दूसरी बस से प्रयागराज भेजा। फतनपुर निवासी प्रवेश सिंह रोडवेज बस चालक है। वह शुकवार दोपहर रोडवेज डिपो से यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रहा था। कचहरी के पास सड़क किनारे खड़ी कार में बस से टक्कर लग गई। कार चालक ने बस का पीछा किया। बस चालक भंगवा चुंगी पुलिस चौकी के सामने सवारियां बैठा रहा था। तभी कार चालक पहुंचा और बस चालक को उतारकर पीटने लगा। यात्री बस से उतर गए। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी भाग निकला। बाद में लोग प...