गंगापार, जुलाई 6 -- चार पहिया वाहन में बाइक द्वारा टक्कर लगने के बाद बाइक सवार का अपहरण कर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। इस आशय की तहरीर मऊआइमा में थाने में दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। मऊआइमा के बादलपुर निवासी गयाप्रसाद सरोज अपनी बाइक से कहली बाजार की तरफ जा रहा था। इस दरमियान वहां कार में टक्कर लग गई। गया प्रसाद का आरोप है कि कार चालक और उसके साथियों ने उसे गाड़ी में खींच लिया और उसकी पिटाई की। जब घर वालों ने डायल 112 पर फोन किया तब उसे छोड़ा गया। उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि टक्कर में घायल हुए बाइक सवार को इलाज के लिए दोनइया अस्पताल ले गए थे। इस बीच उनके घर वाले अपहरण बताकर पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...