गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में कार में टक्कर मारने का विरोध जताने पर युवकों और उसके साथियों ने कार चालक युवक के साथ सरिया से मारपीट कर कार क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डीएलएफ अंकुर विहार निवासी ऋतिक मिश्रा तीन सितंबर की रात साढ़े नौ बजे किसी रेल विहार कॉलोनी में गए थे। इस दौरान एक कार चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उन्होंने विरोध जताया तो पास खड़े निखिल खारी नामक युवक ने उनके साथ गाली गलौज कर हाथापाई की। इस पर वह कार में बैठकर वहां से निकल गए। आरोपी युवक ने फोन कर अपने दस से बारह साथियों को बुला लिया। जब वह काम समाप्त कर रेल विहार से लौट रहे थे तो आरोपी युवक ने एसएलएफ रोड पर मौजूद पानी की टंकी के पास कार को रोक लिया। आरोप है कि युवकों ...