प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के चिलबिला में शनिवार रात कोहंडौर की ओर से आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया। एक कार में टक्कर मारने के बाद दूध बेचने जा रहे युवक को रौंद दिया। आगे मिट्टी का ढेर होने की दशा में बैक करते समय चालक ने उसे दोबारा कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मिनी ट्रक चालक ने भागते समय कई लोगों को टक्कर मार दी। उसे कुछ ही दूर पर बाजार के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंड़े निवासी मो. यूनुस का 35 वर्षीय बेटा मो. सलीम चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह इस बीच गांव में आसपास से दूध खरीदकर शहर में बेच रहा था। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे चिलबिला में किसुनगंज मोड़ से पहले सड़क किनारे खड़ा था। तभी कोहंडौर की ओर से आ रहे मिनी ट्रक ने किनारे खड़ी कार को टक्कर मारते हुए मो. सलीम...