नोएडा, मई 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर बाइक चालक ने एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के सामने हेलमेट से पीट दिया। राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। फेज-3 थाने की पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आरके लग्जरी सोसाइटी निवासी निष्ठा ओझा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह और उनके पति कंपनी में काम करते हैं। दोनों काम के सिलसिले में गुरुवार सुबह कार से नोएडा जा रहे थे। कार जब सेक्टर-64 के ए ब्लॉक स्थित एक भूखंड के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। महिला के पति ने कार से उतरकर बाइक चालक से विरोध जताया। बाइक चालक अभद्रता करने लगा तो निष्ठा के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही...