नोएडा, मई 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर की जेपी ग्रीन्स सोसाइटी के कमला गेट के सामने कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर बाप-बेटे से मारपीट की गई। आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर सिग्मा-2 निवासी धर्मवीर सिंह ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस से शिकायत की कि वह मंगलवार को अपने बेटे और पत्नी के साथ कार से नोएडा गए थे। वह शाम को वापस घर लौट रहे थे। जेपी ग्रीन्स सोसाइटी के कमला गेट के सामने जाम लगा होने की वजह से उन्होंने अपनी कार रोक दी। इसी बीच एक कार चालक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने इस पर विरोध जताया तो कार चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे कार सवार के साथियों ने धर्...