कानपुर, अक्टूबर 23 -- पहले रामादेवी फिर नर्वल मोड़ पर कार में मारी टक्कार कार सवारों ने क्लीनर को दबोचा, चालक भाग निकला सरसौल। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कारों में टक्कर मारकर भाग रही डीसीएम को कार सवारों ने पकड़ लिया। क्लीनर तो पकड़ में आ गया पर चालक मौके से भाग निकला। कार सवारों ने क्लीनर को कार में बैठाया तो किसी ने पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लीनर को पकड़कर डीसीएम की तलाशी ली तो उसमें 36 मवेशी मिले। जिसके बाद पुलिस ने क्लीनर से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि गुरुवार दोपहर को एक डीसीएम फतेहपुर से उन्नाव जा रही थी। रामादेवी चौराहे के पास डीसीएम ने एक कार को टक्कर मार दी। इस पर भागने के चक्कर में चालक डीसीएम को फिर फ...