लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। नगर निगम जोन तीन में तैनात कर निरीक्षक को कार सवार दबंगों ने जमकर पीटा। कार में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए आरोपितों ने झगड़ा शुरू किया था। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने जानकीपुरम कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। हजरतगंज चौपड़ अस्पताल निवासी मो. इमरान खां जोन-तीन में निरीक्षक है। पीड़ित ऑफिस का काम खत्म करने के बाद कार से घर लौट रहे थे। जानकीपुरम अटल चौराहे के पास पहुंचने पर लाल रंग की कार से पांच युवक आ धमके। ओवरटेक कर इमरान की कार रोक ली। कार से उतरे ही युवक गाली गलौज करने लगे। पूछने पर कहा कि तुम कार में टक्कर मार कर भागे हो। यह आरोप लगाते हुए इमरान के साथ मारपीट की गई। एक युवक ने रॉड से हमला कर दिया। सिर और कंधे में चोट लगने पर इमरान मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस बीच स्थानीय व्यापारी मदद के लिए दौड़ पड़े...