मुरादाबाद, जून 14 -- थाना डिलारी पुलिस ने चार लोगों को झगड़ा करते न्यायालय के समक्ष पेश कर दिए। सिविल लाइंस रामपुर निवासी रफी उल हसन, जनता कॉलोनी थाना सिविल लाइंस सोनीपत हरियाणा निवासी मोहित कुमार, गांव अतरासी थाना रजतपुर जनपद अमरोहा निवासी फरीद,दिल्ली निवासी महेश, डिलारी मार्ग पर कार में सवार होकर आपस में संदिग्ध अवस्था में मारपीट करते चले जा रहे थे। जैसे ही कार थाना डिलारी के सामने पहुंची बैठे, जिसमें मारपीट पीड़ित एक व्यक्ति ने कर के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, कार रुकने पर ,शोर मचा दिया, राहगीर और आसपास के दुकानदार चीख पुकार की आवाज सुनकर कार के पास पहुंचे, दिनदहाड़े की घटना से सड़क पर भगदड़ मच गई,सूचना पाकर थाना डिलारी पुलिस ने झगड़ा करते चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया, थाना प्रभारी डिलारी मनोज कुमार ने बताया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.