हापुड़, अक्टूबर 31 -- कोतवाली क्षेत्र में आनंद विहार कालोनी के पास गुरुवार की रात को कार सवार लोगों ने फिल्मी अंदाज में मोमोज खाने गए दो छात्रों को टक्कर मारकर सड़क पर गिया था। इसके बाद दोनों का अपहरण कर आरोपी उन्हें प्रीत विहार के ई-ब्लाक में एक मकान में ले गए। जहां उन्हें बंधकर बनाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को बंधक मुक्त कराया। आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल छात्रों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रीत विहार निवासी संजय चौधरी ने बताया कि उनका नाबालिग पुत्र इशांत दसवीं कक्षा का छात्र है। गुरुवार रात करीब साढ़े सात बजे वह अपने साथी प्रीत ...