लखनऊ, जुलाई 23 -- कानपुर रोड पर कोचिंग छोड़ने के बहाने छात्रा को कार में लिफ्ट देकर छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपित प्रापर्टी डीलर टीके सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। कानपुर रोड पर रहने वाले सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी की 20 वर्षीय बेटी मंगलवार सुबह कोचिंग जा रही थी। आरोप है कि इस बीच कानपुर रोड पर कार सवार प्रापर्टी डीलर टीके सिंह मिला। उसने कोचिंग छोड़ने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। कार में बैठाने के बाद छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें शुरू कर दी। छात्रा किसी तरह धक्का देकर बाहर निकली और भागकर घर पहुंची। इसके बाद छात्रा ने परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। रात परिवारीजनों ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि आरोपित टीके सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज...