लखनऊ, मार्च 11 -- बिजनौर इलाके में सीआरपीएफ यूनिट गेट के पास सोमवार रात कार के अंदर रखी राइफल से रहस्यमय हालात में गोली चल गई। गोली मोती महल डीलक्स रेस्टोरेंट के संचालक जितेंद्र सिंह भदौरिया (55) के सिर में धंस गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह चालक के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बंथरा जा रहे थे। जितेंद्र मूल रूप से कानपुर जनपद के महाराजपुर अटवा के रहने वाले थे। यहां आशियाना स्थित एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रह रहे थे। उन्होंने मोती महल डीलक्स रेस्टोरेंट की फ्रेंचआईजी ले रखी थी। आलमबाग में रेस्टोरेंट चलाते थे। रात करीब आठ बजे वह हैदरगढ़ (बाराबंकी) निवासी ड्राइवर सुरेश प्रताप सिंह के साथ आई-20 कार से शादी समारोह में शामिल होने बंथरा जा रहे थे। इस बीच बिजनौर में कार में रखी राइफल से एकाएक गोली चल गई, जो सिर में धंसने से ...