टिहरी, जून 14 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी में कार से जानलेवा स्टंट कर रहे राजस्थान के पांच युवकों को देवप्रयाग पुलिस ने दबोच लिया। पांचो युवक राजस्थान से चोपता जा रहे थे। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बीती शुक्रवार रात चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर पांचो युवक खतरनाक स्टंट कर रहे थे। पहाड़ी मार्ग पर स्टंट कर रहे इन युवकों को जहां अपनी जान का खतरा था वहीं अन्य यात्रियों के लिए भी यह दुर्घटना का कारण बन सकते थे। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए कार सवार युवकों को पकड़ लिया गया। पांचो युवकों के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग व सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की गई। युवको की पहचान राजस्थान निवासी नितिन, प्रकाश, हिमांशु, बजरंग व भजन लाल के...