देहरादून, मई 28 -- खतरनाक तरीके से ड्राइविंग और सफर करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान जारी है। बुधवार को आरटीओ की टीमों ने कार से सन रूप टॉप हटाकर खड़े होकर सफर करने वालों की काउंसलिंग की। भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी श्वेता रौथान, अनुराधा पंत और एमडी पपनोई ने राजपुर रोड, सहस्रधारा रोड, शौर्य स्थल चीड़ बाग, रिस्पना से टोल प्लाजा मार्ग, सूचना आयोग मार्ग पर अभियान चलाया। लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। बताया कि सन रूफ वाले वाहनों में खड़ा होकर चलना नियमानुकूल नहीं है। पहले दिन ऐसे लोगों, उनके माता-पिता और अभिभावकों को नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्...