मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर/औराई। औराई से अपहृत किशोरी के साथ कार में दुष्कर्म किया गया। उसके सिर पर रॉड से हमला कर पुपरी में सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया। गिरफ्तार पिंटू शर्मा (25) और गणेश साह (32) ने पुलिस को बताया कि कार में ही किशोरी से दोनों ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद रॉड से सिर पर मारकर सीतामढ़ी के पुपरी बॉर्डर पर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर दोनों को घटनास्थल पर ले गए, जहां सीन रीक्रिएट कराया गया। एफएसएल की जांच में कार से दुष्कर्म के साक्ष्य मिले हैं। रॉड से मारने के बाद किशोरी के सिर से गिरे खून के दाग भी कार में मिले हैं। पुपरी इलाके में किशोरी से दुष्कर्म किया गया था। कार खड़ी कर जहां दुष्कर्म किया गया, वह स्थान भी दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया है। किशोरी 26 जुलाई को ...