बरेली, जनवरी 28 -- नवाबगंज। किशोरी के साथ कार में चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा लिया। सभी को कार समेत पकड़ कर थाने ले आयी। बाद में किशोरी के परिजनों को थाने बुला उसे उनके सुपुर्द कर दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के टांडा सादात गांव के चार युवको की पीलीभीत हाईवे पर स्थित एक गांव में रहने वाली एक किशोरी से काफी नजदीकियां हैं। रविवार की रात वह उसे कार से ग्रेम डैम लेकर पहुंचे। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने किशोरी के परिजनों को थाने बुला कर उन्हे उसके सुपुद कर दिया। पकड़े गए युवकों का पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...