धनबाद, जून 4 -- धनबाद। ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में काले शीशे व वाहनों के अवैध बोर्ड के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस ने चार पहिया वाहनों की विशेष जांच की। इस दौरान वाहन के काले शीशे व गाड़ियों के आगे पीछे लगे अवैध बोर्ड सहित करीब एक सौ वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 35 वाहनों पर काले शीशे लगाने पर भी जुर्माना वसूला गया। साथ ही कई वाहनों से ब्लैक फिल्म तत्काल हटाई गई। ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि वाहनों में अवैध बोर्ड, प्रेशर हॉर्न व काले शीशे वाले गाड़ियों के विरुद्ध अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा। सभी वाहन चालकों से यातायात नियम के पालन की भी अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...