नैनीताल, जुलाई 23 -- नैनीताल। तल्लीताल डांठ क्षेत्र में पर्यटकों की ओर से कार में काली फिल्म लगाकर तेज आवाज में गाना बजाना महंगा पड़ गया। लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने काली फिल्म हटाने के साथ उनका चालान कर दिया। बुधवार को राजस्थान नंबर की एक कार तल्लीताल डांठ पर आकर रुकी। कार से तेज आवाज में गाने बजने लगे। लोगों ने पर्यटकों को टोका, लेकिन वे और तेज आवाज में गाने बजाने लगे। इस बीच सब इंस्पेक्टर सतीश उपाध्याय और कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पर्यटकों से आवाज कम करने और कार के शीशों से काली फिल्म हटाने को कहा। पहले उन्होंने आनाकानी की, लेकिन बाद में काली पन्नी हटा दी। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि जयपुर (राजस्थान) निवासी ओमप्रकाश का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...