गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- गाजियाबाद। कार में पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को खुलासा किया है। हालांकि, गिरोह के सदस्य टीम को देखकर फरार हो गया। अधिकारियों ने कार का नंबर और अन्य सबूत पुलिस को दिए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही। पानीपत की पीसीपीएनडीटी की टीम नोडल अधिकारी डॉ. ललित कुंदू के नेतृत्व में मंगलवार सुबह गाजियाबाद आई। उन्होंने सूचना दी कि प्रसव पूर्व अवैध रूप से लिंग परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद जिले के पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग संजोग और जिला समन्वयक उमेश गुप्ता ने पानीपत की टीम के साथ छापेमारी की। डॉ. अनुराग संजोग ने बताया कि डिकोय (नकली ग्राहक) के माध्यम से दलाल आसिफ के साथ 17500 रुपये में भ्रूण लिंग परीक्षण का सौदा तय हुआ और दलाल को ऑनलाइन भुगतान किया गया। मं...