नोएडा, अक्टूबर 3 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हो गया। एक अधिवक्ता ने पंप के कर्मचारियों पर कम पेट्रोल डालने की शिकायत करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मैनेजर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुजाना खेड़ा गांव के रहने वाले एडवोकेट कृष्ण नागर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कृष्णा नागर ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने भाई के साथ खैरपुर गांव स्थित पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने के लिए गए थे। पीड़ित का आरोप है कि पंप के कर्मचारी ने कार में कम पेट्रोल डाला। इसका पीड़ित ने विरोध किया और सुपरवाइजर से शिकायत की। इसके बाद कर्मचारियों ने पीड़ित और उनके भाई के साथ मारपीट कर दी। किसी तरह पीड़ित और उसके...