हापुड़, मई 31 -- नौकरी देने का झांसा देकर दो आरोपियों ने उत्तराखंड निवासी एक महिला को कार में जबरन शराब पीलाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता को माल गोदाम के पास फेंककर फरार हो गए। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के देहरादून मसूरी निवासी एक पीड़िता ने यहां की एक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि वह अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। फरवरी माह में वह कुम्भ मेला नहाने गई थी । जहां उसकी मुलाकात आनन्द दुबे नामक व्यक्ति से हुई। जिसने बताया कि उसका वाराणसी में उसका होटल मरीन लालपुर में है और हापुड़ में भी उसके दो होटल हैं। पीड़िता को काम की तलाश थी क्योंकि वह अपने पति से करीब 2...