अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। भतरौंजखान पुलिस ने एक कार से आधा कुंतल गांजा बरामद किया है, लेकिन आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, कार को सीज कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर थाना-चौकी पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने लिए गहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत शनिवार देर रात प्रभारी एसओ संजय जोशी ने टीम के साथ रामनगर रोड के पीलीकोटी के पास आवाजाही करने वाले वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान तड़के करीब पौने चार बजे भतरौंजखान की ओर से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस को देख चालक ने कार को रोक लिया और भागने का प्रयास किया। टीम पीछा करने पर कुछ ही दूरी पर चालक कार का छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। टीम ने कार की...