नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सोरखा गांव के पास सोमवार शाम दर्दनाक घटना हुई। एफएनजी रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार में आग लग गई और पेंट कारोबारी की जिंदा जलने से मौत हो गई। कार में पेंट या ज्वलनशील पदार्थ थिनर रखे होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली सोसाइटी में राजकुमार सिंघल पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। उनकी हैबतपुर 14 एवेन्यू के सामने जांय पेंट्स के नाम से दुकान है। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी कार से दुकान से घर के लिए निकले। शाम करीब सात बजे सोरखा गांव के पास सुनसान जगह पर उनकी कार में आग लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कार का शीशा अंदर से बंद था। इसे तोड़कर करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, तब तक...