संवाददाता, जून 30 -- यूपी के चित्रकूट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कार में आग लगने के बाद उसमें रखा छोटा सिलेंडर तेज धमाके साथ फट गया। हादसे में कार सवार एक की जलकर मौत हो गई। राजापुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कार से जला शव बरामद हुआ। पास में लाल रंग की टूटी हुईं चूड़ियां भी पड़ी थीं। ऐसे में पुलिस पसोपेश में पड़ गई है कि शव महिला का है या पुरुष का। हालांकि कार में अधजले मोबाइल से मिला सिम मध्य प्रदेश के अनंतपुर रीवा निवासी सुनील सिंह का बताया जा रहा है। सुनील की पत्नी हेमा ने थाने पहुंचकर कार की पहचान की और पति के लापता होने की बात भी कही है। यह सामान्य हादसा है या हत्या, पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है। राजापुर-लालता रोड पर अमान के पास रविवार तड़के पीआरवी-112 को ग्रामीणों से कार में ...