गोरखपुर, सितम्बर 19 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के अनंतपुर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की देर शाम साढ़े सात बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने वैगन कार को सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर पलट गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे सहजनवा ब्लाक के दो ग्राम प्रधान घायल हो गए। प्रधान ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है। रानीडीह के प्रधान गंगा प्रसाद बेल्दार और पिपराहेमा के प्रधान उमेश यादव किसी जरूरी काम से गोरखपुर गए हुए थे। कार्य निपटाने के बाद शाम साढ़े सात बजे के करीब घर वापस आ रहे थे। जैसे ही अनंतपुर चौराहे पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर विपरीत दिशा में जाकर गड्ढे में गिर गया। हादसे में दोनों ग्र...