शामली, दिसम्बर 31 -- थाना क्षेत्र के गांव खन्द्रावली अंडर पास के निकट एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से झुलस गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और झुलसे हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार में सवार चालक की पहचान शिवम, निवासी कैराना के रूप में हुई है। राह से गुजर रहे लोगों ने कार में आग की लपटें देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। झुलसे शिवम को गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे शामली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। झुलसे युवक के होश में आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चल सक...