गाज़ियाबाद, मई 13 -- गाजियाबाद। बीती पांच मई को मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में महिला को अगवा कर गैंगरेप की घटना फर्जी निकली। पुलिस के मुताबिक महिला ने मोटी रकम ऐंठने के लिए झूठा केस दर्ज कराया है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ने आठ मई को मधुबन बापूधाम में दवा कारोबारी विनीत गर्ग और उसके दो साथियों पर कार में अगवा करने के बाद गैंगरेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था। महिला का कहना था कि विनीत गर्ग और उसके साथियों ने पूर्व में भी उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली थी। उसने आरोप लगाया कि बीती पांच मई को आरोपियों ने वीडियो और फोटो देने के बहाने उसे हापुड़ रोड स्थित पहलवान ढाबे पर बुलाया और वहां से का...