बागपत, जनवरी 15 -- बागपत। सोनीपत के बहालगढ़ स्थित प्लांट में बुधवार रात जलती हुई अंगीठी कार में रखकर सो रहे बागपत के निवाड़ा गांव निवासी ईंट विक्रेता युवक की दम घुटने से मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उसका शव कार में पड़ा मिला। प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने वीडियो बनाते हुए कार का शीशा तोड़ा और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव का रहने वाला शाहरुख ईंट सप्लायर है। उसने हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ में इंटरलॉकिंग ईंट तैयार करने का प्लांट लगाया हुआ है। बताया जाता है कि कि बुधवार शाम शाहरुख बहालगढ़ स्थित प्लांट पर गया था। रात करीब 11 बजे प्लांट में जल रही अंगीठी उठाकर सीट पर एक पत्थर पर कार के अंदर रखने के बाद शीशे बंद कर सो गया। सुबह करीब सात बजे प्ला...