पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया यातायात पुलिस कारनामें से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। कार मालिक को हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटा जा रहा है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बेलवा गांव निवासी नीरज कुमार यादव का है। नीरज कुमार यादव ने बताया कि बताया कि 28 अप्रैल को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि गाड़ी संख्या बीआर 11 एएक्स 3950 के चालक ने हेलमेट नहीं पहना था इसके कारण एक हजार का चालान काटा गया हैं। चालान का भुगतान जिला परिवहन कार्यालय पूर्णिया में जाकर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सूचना के साथ जो गाड़ी संख्या दर्ज हैं वह उनकी कार का नंबर है। तीन जनवरी को उनकी कार भी घर पर खड़ी थी। यातायात पुलिस ने जिस गाड़ी की तस्वीर चालान में दिखायी है वह बाइक हैं जबकि नंबर उनकी कार का है। उन्होंने बताया कि परिवहन ...