मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीबीगंज निवासी मणिरंजन कुमार को 24 जुलाई को मोबाइल पर कार पर किए गए ई-चालान का मैसेज आया है। इसमें कार की तस्वीर के साथ बताया गया है कि चार माह पहले 22 मार्च को दोपहर 1:29 बजे रुपौली से गुजर रहे थे। उस समय हेलमेट नहीं पहना था। मजे की बात यह है 90 दिन में चालान राशि का भुगतान करना होता है, लेकिन चालान का मैसेज ही आया 120 दिन में। मणिरंजन को दूसरे मेसेज में कार के ओवरस्पीड और सीट बेल्ट नहीं पहने होने का चालान भेजा गया, जो चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे का है। मणिरंजन ने का आरोप है कि 2 मई को वह चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे कार से जा रहा था तो ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने उन्हें रोका। सीट बेल्ट नहीं लगाया था। पुलिस ने पैसे का डिमांड किया। रुपये नहीं दिये तो सिपाही ने मोबाइल से पीछे से कार की फ...