रामपुर, अगस्त 18 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के बढईयों वाली मस्जिद निवासी परवेज खां ने सोशल मीडिया पर एक कार देखी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया से फोन नंबर लेकर बात की और अपने दोस्त को लेकर अलीगढ़ पहुंच गया था। अलीगढ़ में कार का सौदा 3.20 लाख रूपए में हो गया। वहां कार बेचने वाले विष्णु कुमार ने अपने दोस्तों के खाते में 2.65 लाख रूपए ट्रास्फर करा लिए और कार सौंप दी। पीड़ित रामपुर आया और दस हजार रूपए भी भेज दिए। बाकी कार नाम कराने पर देने की बात तय हुई थी। पीड़ित ने कार अलीगढ़ से लाकर अपने ससुर के घर के बाहर खड़ी की थी। इस दौरान आरोपी अलीगढ़ से आया और कार को लेकर चला गया। बाद में पीड़ित ने कार या दिए हुए रूपए वापस मांगे तो आरोपी देने से इंकार करने लगा। जिस पर पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपी हाथरस जिले के महावतपुर निवासी विष्णु कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ...