फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद। सारन थाना की पुलिस ने उंचा गांव निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उसने कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये ऐंठ लिए। पुलिस जांच में जुटी है पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ गांव सारन निवासी प्रदीप कुमार ने शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताय है कि नवंबर-2020 में उसने गांव उंचा गांव निवासी जगदीप से एक लग्जरी कार खरीदी। उसने कार की कीमत करीब आठ लाख 76 हजार 650 रुपये और बैंक लोन के करीब 76 किस्त दिए। आरोप है कि कार की कीमत के कुल 36,39,600 रुपये जमा करने के बाद भी आरोपी न तो उसे कार दे रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...