लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड स्थित निवान बालाजी ऑटो मूवर्स के सेल्समैन ने एक महिला ग्राहक से कार बुकिंग के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी कर ली। कई माह बीतने के बाद कार नहीं मिलने पर पीड़िता शोरूम गई तो घटना की जानकारी हुई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाराबंकी के सुबेहा निवासी शहनाज फातिमा के मुताबिक एक फरवरी को निवान बालाजी ऑटो मूवर्स विजयंत खंड से किआ सोनेट बुक कराई थी। बुकिंग के बाद सेल्समैन प्रतीक सिंह ने जो खाता नंबर दिया। उसमें सात लाख रुपये जमा करा दिए। शहनाज के मुताबिक प्रतीक ने फरवरी के अंत में गाड़ी डिलीवर करने को कहा था, लेकिन गाड़ी नहीं मिली। प्रतीक से संपर्क किया तो उसने कहा कुंभ मेले के कारण गाड़ियां नहीं आ रही है। टालमटोल करते हुए मई माह आ गया। 25 मई को जब शहनाज शोरूम पहुंचीं तो पता चला ...