मेरठ, मई 1 -- मेरठ। एक कार शोरूम में तैनात कर्मचारी एक्सचेंज ऑफर का झांसा देकर ग्राहकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की मानें तो तीन और लोग सामने आए हैं, जिन्होंने इसी तरह का आरोप लगाया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जयदेवी नगर गढ़ रोड निवासी देवानंद सिंह ने 12 दिसंबर, 2024 को लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एक कार शोरूम में नई कार बुक कराई। अभय तोमर नाम के कर्मचारी ने उन्हें डील किया। 20 दिसंबर, 2024 को एक्सचेंज ऑफर में उन्होंने अपनी पुरानी कार और 1.50 लाख रुपये काउंटर पर सौंप दिए। इसके अलावा एक लाख रुपया अभय तोमर ने एक दूसरे खाते में जमा करा लिया। निर्धारित समय पर जब देवानंद गाड़ी लेने पहुंचे तो वहां डील की जानकारी से ही इंकार कर दिया गया। अभय तोमर के बारे में पूछा तो बताया कि वह नौ...