नई दिल्ली, जून 7 -- भारत की पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में मई 2025 का महीना काफी दिलचस्प रहा। हुंडई मोटर इंडिया ने टाटा मोटर्स को बहुत ही मामूली अंतर से पछाड़ते हुए एक बार फिर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। हुंडई की घरेलू बिक्री टाटा से सिर्फ 2,304 यूनिट ज्यादा रही, लेकिन इस छोटे से अंतर ने रैंकिंग में बड़ा बदलाव कर दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फुल चार्ज पर 500 km से ज्यादा दौड़ने वाली कार लेकर जल्द आ रही मारुतिमारुति सुजुकी: बादशाहत बरकरार, लेकिन गिरावट के साथ मई 2025 में मारुति की घरेलू पैसेंजर कार बिक्री 1,35,962 यूनिट रही, जो पिछले साल मई के मुकाबले 5.6% कम है। छोटे कारों की डिमांड में कमी ने कंपनी की बिक्री को प्रभावित किया। हालांकि, MPV और SUV सेगमेंट में कंपनी ने 1.3% की हल्की बढ़त जरूर दर्ज की।महिंद्र...