महाराजगंज, नवम्बर 27 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के भेड़िया निवासी एक शख्स के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुरानी कार खरीदने के लिए पडरौना स्थित कार बाजार संचालक को 1.62 लाख रुपये कई किश्तों में दिया। उसको न तो कार दी गई और ली गई रकम में बचे शेष 62 हजार दिया जा रहा है। उपर से धमकी अलग से मिल रही है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भेड़िया निवासी रमजान अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 फरवरी को पडरौना निवासी पुरानी कार का कारोबार करने वाले कार बाजार संचालक को कई किश्तों में 1.62 लाख रुपये दिया। कार न देने पर संचालक ने 23 फरवरी को एक लाख रुपये तो वापस कर दिए, लेकिन अब शेष 62 हजार रुपये नहीं दे रहा है। रकम मांगने पर आनाकानी करते हुए धमकी देने लगा है। थानाध्यक्ष राजकुमार ...