रुडकी, नवम्बर 18 -- करीब दो सप्ताह पूर्व एक कार बाजार परिसर में खड़ी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गुफरान निवासी बोडाहेडी मोहिदीनपुर, मरगूबपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार नवंबर की शाम को वह रुड़की रोड स्थित एक कार बाजार पर कार खरीदने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को कार बाजार के परिसर में खड़ी कर विभिन्न कारों का अवलोकन करने में व्यस्त हो गए। जब लगभग सवा पांच बजे वे वापस लौटे, तो बाइक गायब मिली। आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति बाइक को उठाकर ले जा रहा है। प...