गंगापार, जून 22 -- अल्टो कार व बाइक भिड़ंत में कार व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मांडा सीएचसी भेजा गया। सीएचसी से दोनों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया। घटना प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर टिकरी गांव के सामने रविवार दोपहर बाद घटित हुई। मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर अल्टो कार चालक प्रदीप केसरवानी के साथ पुनीत, अंशू और सरोज देवी प्रयागराज कीडगंज जा रहे थे। दूसरी ओर प्रयागराज से मिर्जापुर जिगना में दांत सफाई करने वाले महेश सिंह निवासी मधुबनी बिहार अपनी बाइक से जा रहे रहे थे। कार व बाइक की भिड़ंत में कार चालक प्रदीप केसरवानी व बाइक चालक महेश सिंह को गंभीर चोटें आयीं। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से मांडा पुलिस धरावनारा के अंजनी अस्पताल ले गयी, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण वहां प्राथमिक उ...